केजरीवाल ने भड़ाना से मांगी माफी

Last Updated 22 Aug 2017 02:27:07 AM IST

मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पूर्व कांग्रेसी सांसद अवतार सिंह भड़ाना से लिखित में माफी मांग ली है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने पटियाला हाउस कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर एक करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की थी.

केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखित माफीनामा देते हुए कहा है कि वह अपने एक सहयोगी के बहकावे में आकर भड़ाना पर आरोप लगाए थे.

गौरतलब है कि अवतार सिंह भड़ाना का आरोप है कि  मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनके संबंध में 31 जनवरी 2014 को आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि भड़ाना देश के भ्रष्टतम व्यक्तियों में से एक हैं.

भड़ाना की ओर से कहा गया था कि वह समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक हैं.

केजरीवाल ने बयान देकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचायी है. भड़ाना ने इस मामले में केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजकर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की थी.

उस समय केजरीवाल ने माफी मांगने से इंकार कर दिया था. बहरहाल आज केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखित माफी मांगते हुए कहा है कि वे अपने सहयोगी के बहकावे में आकर भड़ाना पर आरोप लगाए थे.

बाद में उनकी जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई. इसलिए वे माफी मांगने को तैयार हैं. केजरीवाल ने कहा है कि उनकी मंशा भड़ाना की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment