इरोम शर्मिला ने अपने ब्रिटेन के दोस्त से रचाई शादी
मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला ने अपने लंबे समय के दोस्त ब्रिटेन के डेसमंड कुटिन्हो के साथ तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के कोडइकलान में उप रजिस्टार के कार्यालय में आज शादी कर ली. दोनों ने 12 जुलाई को शादी के लिए पंजीकरण कराया था.
![]() इरोम शर्मिला ने अपने ब्रिटेन के दोस्त से शादी रचाई. |
सूत्रों के अनुसार औपचारिकताएं पूरा करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनायी और जन्म-जन्म साथ रहने का वायदा किया. विशेष विवाह अधिनियम के तहत वे एक-दूसरे के हो गये.
दूल्हे कुटिन्हो ने सुश्री शर्मिला को अंगूठी पहनायी. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के परिजन मौजूद नहीं थे. इससे पहले दोनों ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया था. अंतर-धार्मिक विवाह होने के कारण सब-रजिस्ट्रार ने उन्हें विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह पंजीकृत कराने के लिये कहा था.
सुश्री शर्मिला के अनुसार कोडइकनाल एक शांतिपूर्ण स्थान है. शांति के लिये उनकी तलाश पूरी हो गयी. वह कोडइकनाल पर्वतीय क्षेत्र में आदिवासियों के कल्याण के लिये आवाज उठाएंगी.
मणिपुर विधानसभा चुनावों में हार के बाद उन्होंने कुटिन्हो के साथ पर्वतीय शहर में बसने का मन बनाया.
विधानसभा चुनावों में शर्मिला की पार्टी ‘पीपुल्स रीसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस’ बुरी तरह से हार गयी थी.
सुश्री शर्मिला ने मणिपुर से अफ्सपा हटाने के लिए लंबा संघर्ष किया था. उन्होंने 16 साल पुराना अनशन खत्म करने के बाद राजनीति में भाज्ञ आजमाया था.
| Tweet![]() |