राजग कार्यकाल में सैनिकों के साथ बर्बरता की 3 घटनाएं : एंटनी

Last Updated 02 May 2017 09:21:51 PM IST

अक्टूबर, 2006 से मई, 2014 तक देश के रक्षामंत्री रहे एंटनी ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, \"मेरे आठ वर्षो के कार्यकाल के दौरान इस तरह की सिर्फ एक घटना हुई. और अब तीन बार. मैं ज्यादा तफसील में नहीं जाना चाहता.\"


देश के पूर्व रक्षामंत्री ए के एंटनी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में आठ वर्ष रक्षा मंत्री रहते हुए भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता की सिर्फ एक घटना हुई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में तीन बार ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं. एंटनी ने जम्मू एवं कश्मीर में सैन्य अड्डों पर हो रहे आतंकवादी हमलों को लेकर चिंता भी जाहिर की.

एंटनी ने कहा कि सोमवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना के दो जवानों की नियंत्रण रेखा के नजदीक हत्या किए जाने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना से देशवासियों और सेना का आत्मबल कम हुआ है.

पाकिस्तान ने हालांकि संघर्ष-विराम का उल्लंघन करने और भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने के आरोपों से इनकार किया है.

एंटनी ने कहा, "इस घटना के चलते देशवासियों और भारतीय सेना के आत्मबल को धक्का लगा है. भारतीय सैन्य अड्डों पर लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों ने सीमा पर सुरक्षा बंदोबस्त पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. सबसे बढ़कर, इससे भारतीय सेना की प्रतिष्ठा, सम्मान और आत्मबल प्रभावित हुई है."



एंटनी ने इस कृत्य को कायरतापूर्ण और अमानवीय करार देते हुए सरकार को सेना को खुली छूट देने के लिए भी कहा.

एंटनी ने कहा, "मेरा सरकार से सिर्फ इतना अनुरोध है कि पाकिस्तान के इस कायरतापूर्ण, अमानवीय, बर्बर कृत्य का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को सही समय पर उचित कार्रवाई करने की छूट दें."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment