पाकिस्तान है 'दुष्ट देश', सरकार करेगी उचित कार्रवाई : नायडू

Last Updated 02 May 2017 07:03:12 PM IST

पाकिस्तान को 'दुष्ट राष्ट्र' करार देते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि कल नियंत्रणरेखा पर हुई दो भारतीय सैनिकों के सिर काटने की घटना के जवाब में सरकार ''उचित कार्रवाई'' करेगी.


केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद की वित्तीय मदद कर रहा है तथा कश्मीर में स्थिति बिगाड़ने में भूमिका निभा रहा है.

किसी सैन्य कार्रवाई के लिए केंद्र की राजनीतिक इच्छाशक्ति पर विपक्ष के सवाल उठाने पर नायडू ने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि इच्छाशक्ति है, उचित कार्रवाई की जाएगी.
   
नायडू ने कहा, \'\'हम दृढ़ हैं, जो भी संभव है, हम करेंगे, और सरकार पहले ही इस पर काम कर रही है. आप इस बारे में (केंद्र के जवाब) सुनेंगे.\'\'

उन्होंने सैनिकों के शव क्षत-विक्षत किए जाने की निन्दा करते हुए कहा, \'\'इस बारे में सार्वजनिक रूप से बयान देना सही नहीं है कि क्या जवाब :सरकार का: होना चाहिए. रक्षामंत्री बयान दे चुके हैं. जो भी परिणाम होगा, आपको पुष्टि के साथ सूचना मिलेगी.\'\'

शहरी विकास, आवास एवं गरीबी उन्मूलन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री नायडू कर्नाटक में अपने विभागों से संबंधित कार्य के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.



यह उल्लेख करते हुए कि पाकिस्तान और कश्मीर से संबंधित समस्याएं नयी नहीं हैं, नायडू ने कहा कि पाकिस्तान असल में \'\'दुष्ट राष्ट्र\'\' साबित हो रहा है.

मंत्री ने कहा, \'\'हम पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं जो हमारा पड़ोसी है, लेकिन वह भी ऐसा ही व्यवहार नहीं कर रहा है..सीमा पार करना, जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना, बर्बर है . इसकी निन्दा की जानी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह समझना चाहिए.\'\' उन्होंने कहा, \'\'आप देखेंगे कि भारत सरकार उचित कार्रवाई करेगी.\'\'

पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कल जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दो भारतीय सैनिकों..22 सिख इन्फैंट्री के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हैड कांस्टेबल प्रेम सागर के सिर काट दिए थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment