कश्मीर : राज्यपाल एन एन वोहरा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चर्चा की
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
![]() राज्यपाल एन एन वोहरा गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. |
अधिकारियों के मुताबिक, गृहमंत्री और राज्यपाल ने सोमवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना पर भी चर्चा की.
वोहरा राज्य की स्थित का ब्योरा देने के लिए और खासतौर पर सोमवार की हिंसा की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
अधिकारियों ने कहा कि छात्रों द्वारा पथराव की घटनाओं में वृद्धि के कारण घाटी में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई है.
उन्होंने कहा कि बैठक में सीमापार पाकिस्तान से घुसपैठ के मुद्दे और स्थिति को नियंत्रण में लाने के कदमों पर भी चर्चा की गई.
यह बैठक सोमवार को राज्य की स्थिति पर चर्चा के लिए सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद हुई.
सोमवार की बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन, रॉ के प्रमुख अनिल धस्माना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रमुख राजीव राय भटनागर भी मौजूद थे.
| Tweet![]() |