भारत के बढ़ते कद के प्रति दुनिया सहज है : मोदी

Last Updated 02 May 2017 06:42:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारियों के नये बैच से मुलाकात की और कहा कि दुनिया भारत के बढ़ते कदम को सहज भाव से स्वीकार कर रही है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

41 नये प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर दिया कि विदेश सेवा के अधिकारियों को जानकारी से परिपूर्ण रहने की जरूरत है, साथ ही उन्हें वैश्विक परिदृश्य में सोचना चाहिए.



प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अन्य सेवा से जुड़े अपने बैच के अधिकारियों से सम्पर्क में रहने की सलाह दी ताकि उन्हें देश के घटनाक्रम की जानकारी मिलती रहे.

उन्होंने कहा, ‘‘मोटे तौर पर दुनिया मानती है कि भारत का उज्जवल भविष्य है और वह भारत के बढ़ते कद के प्रति सहज है.’’

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment