कश्मीर पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएं : शिवसेना
राजग की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि जम्मू एवं कश्मीर में बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, "जो कुछ घट रहा है, वह बहुत गंभीर है. यह बहुत दुखद है."
![]() शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (फाईल फोटो) |
राउत ने मुम्बई में मीडिया से कहा, "हमारा देश बड़ा है और फिर भी ये सारी चीजें घट रही हैं. यह हमारे लिए ठीक नहीं है. एक राष्ट्र के रूप में हमें कुछ निर्णय लेना है. जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर जो कुछ हो रहा है, उस पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए."
शिवसेना की यह मांग ऐसे समय में सामने आई है, जब पाकिस्तान की एक बॉर्डर एक्शन टीम ने सोमवार को दो भारतीय सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया है, और राज्य में हिंसा का दौर पहले से जारी है.
शिवसेना महाराष्ट्र में भी भाजपा की गठबंधन सहयोगी है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
| Tweet![]() |