कश्मीर में कुलगाम जिले के एक बैंक में बंदूकधारियों ने 65 हजार रुपये लूटे
Last Updated 02 May 2017 04:05:58 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के एक बैंक में मंगलवार को दो बंदूकधारियों ने 65,000 रुपये लूट लिए.
![]() फाइल फोटो |
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि
बंदूकधारियों ने कादर गांव में इलाकाई देहाती बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) की एक शाखा में प्रवेश किया और बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
बैंट लूट की यह घटना, कुलगाम के पोंबई गांव में आतंकवादियों द्वारा पांच पुलिसकर्मियों और दो बैंककर्मियों की हत्या के एक दिन बाद हुई है.
| Tweet![]() |