टी.टी.वी. दिनाकरन को 15 मई तक के लिए जेल

Last Updated 01 May 2017 08:19:43 PM IST

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन को एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारी को रिश्वत देने के प्रयास के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


टी.टी.वी. दिनाकरन (फाइल फोटो)

विशेष अदालत की न्यायाधीश पूनम चौधरी ने एआईएडीएमके महासचिव वी. के. शशिकला के भतीजे दिनाकरन को रिश्वत देने के आरोपों में 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दिनाकरन पर आरोप है कि निर्वाचन आयोग से अनुकूल फैसला लेने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की, जिससे जब्त किया गया चुनाव चिन्ह \'दो पत्ती\' एआईएडीएमके शशिकला गुट को बहाल हो सके.

अदालत ने इस मामले में 25 अप्रैल को गिरफ्तार दिनाकरन के लंबे समय से सहयोगी रहे मल्लिकार्जुन को भी इतनी ही अवधि के लिए जेल भेज दिया.

अदालत का यह आदेश दिल्ली पुलिस द्वारा यह बताए जाने के बाद आया कि उन्हें आरोपियों को पूछताछ के लिए और अधिक समय तक अपने हिरासत में रखने की आवश्यकता नहीं है.

दिनाकरन और मल्लिकार्जुन को पांच दिनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया.



अदालत ने दिनाकरन और मल्लिकार्जुन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की कार्यवाही की मांग को इजाजत दे दी.

दिनाकरन के सहयोगी सुकेश चंद्रशेखर को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. उन्हें 12 मई तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिनाकरन को 50 करोड़ की रिश्वत निर्वाचन अधिकारी को देने की कोशिश में 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment