जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा : जेटली

Last Updated 01 May 2017 07:23:45 PM IST

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर में नियांण रेखा के निकट दो भारतीय जवानों की हत्या करने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की पाकिस्तानी सेना की हरकत को अमानवीय करार देते हुए सोमवार को कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा.


(फाइल फोटो)

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर में नियांण रेखा के निकट दो भारतीय जवानों की हत्या करने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की पाकिस्तानी सेना की हरकत को अमानवीय करार देते हुए सोमवार को कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा.
 
उन्होंने कहा कि पूरे देश को सेना पर भरोसा है. सेना को जो प्रतिक्रिया करनी है, वह करेगी. लेकिन जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
 


सेना के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर नियांण रेखा से लगते कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अग्रिम चौकियों पर राकेट तथा मोर्टारों से हमला किया और इसी दौरान भारतीय सीमा में 200 मीटर अंदर छिपी बैठी पाकिस्तान बार्डर एक्शन टीम (पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों की मिली जुली टीम) ने गश्त कर रहे भारतीय जवानों के दल पर घात लगाकर हमला किया.

इसमें सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गये तथा जवान राजेन्द्र सिंह घायल हो गया.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment