''अमूल दूध में है गुजरात की महिलाओं की शक्ति" : राहुल गांधी

Last Updated 01 May 2017 06:17:33 PM IST

"अमूल दूध में गुजरात की महिलाओं की शक्ति है, उससे हम नहीं लड़ सकते हैं". गुजरात में चुनावी अभियान को बल देने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ये बात डेडियापाड़ा की जनसभा में कहीं राहुल ने कहा कि विदेशी दूध उत्पादकों ने खुद ये बात उनसे कही है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत में होने हैं इसके मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा इलाके में रैली को सम्बोधित करने पहुंचे. ये इलाका मूलरुप से आदिवासी इलाका है.

राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ''गुजरात हिंदुस्तान की शान है और गुजरात ने देश के लिए बहुत कुछ किया है.'' राहुल ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "मोदी जी कहते है कि कांग्रेस ने 60 साल में कुछ नही किया. गुजरात के अमूल दूध को बनाने में कांग्रेस पार्टी, महिलाओं और किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. गुजरात का विकास किसी एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि यहां के लोगों और कांग्रेस की सोच से हुआ है.

गांधी ने गुजरात के लोगों से पूछा कि पिछले 20 साल में मोदी ने आपके लिए क्या किया. गुजरात में बड़े उद्योगपतियों को हजारों एकड़ जमीन तोहफे में दी जाती है. अगर किसान आवाज उठाए और अपना हक मांगे तो पुलिस उनके घर मे जाकर महिलाओं की पिटाई करती है.

उन्होंने कहा आज गुजरात में 10 से 15 लोगों का राज है. कुछ समय पहले पाटिदार समाज के कुछ नौजवान मेरे पास आये और कहा कि हमारे बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती है. अगर उनका यह हाल है तो बाकियों का हाल क्या होगा.

"गुजरात के शिक्षा क्षेत्र की बात की जाए तो इस क्षेत्र को 10 से 15 लोगों ने लपेट रखा है जो सब मोदी के मित्र हैं. इस वाइब्रेंट गुजरात में महज 15 लोगों का फायदा हुआ है. और किसी जन साधारण का कोई फायदा नहीं हुआ है."

राहुल ने कहा "जंगल की जमीन आपकी है उन 10-15 उद्योगपतियों के लिए नहीं है जो अपना कब्जा जमाये बैठे हैं. जंगल, जमीन और जल का हक गुजरात की जनता को भाजपा ने नहीं दिया है. हम गुजरात में चुनाव जीतने के बाद यह हक आपको वापस देंगे."



कांग्रेस की खूबियां गिनाते हुए राहुल ने कहा "हम मनरेगा कानून लाये. सबको 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी. मनरेगा का मजाक बनाते हुए मोदी जी ने कहा कि लोगों से गड्ढे खुदवाए. मैं कहता हूं आप उनका मजाक मत बनाइये. वो गरीब जरूर हैं लेकिन दिल के साफ है. वही लोग देश बनाते हैं".

मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा "मोदी जी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, मगर क्या गुजरात की जनता को रोजगार मिला. हमारे पीएम जहां भी जाते हैं बड़े भाषण और मार्केटिंग करते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि गुजरात के लोगों का कोई फायदा नहीं हुआ है.

राहुल के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा दौरे को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 27 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment