जवानों की हत्या और शवों को क्षत-विक्षत करना अस्वीकार्य : कांग्रेस
कांग्रेस ने पाकिस्तान द्वारा अकारण गोलीबारी कर भारतीय जवानों को मारे जाने और उनके शवों को क्षत-विक्षत करने की निंदा करते हुए सोमवार कहा कि इस तरह की कार्रवाई \'अस्वीकार्य\' है, साथ ही ऐसी हरकतों से पाकिस्तान को अपने आंतरिक हालात सुधारने में मदद नहीं मिलेगी.
![]() कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (फाइल फोटो) |
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पाकिस्तान ने जो किया हम उसकी निंदा करते हैं. उसे आतंकवाद बंद करना चाहिए और समझना चाहिए कि इस तरह की कार्रवाई अस्वीकार्य है."
उन्होंने कहा कि बीते साल सितंबर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तानी सेनाएं भारतीय चौकियों पर हमला कर रही हैं. यह एक चिंता का विषय है.
शर्मा ने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से छह बड़े हमले किए गए. इसमें 41 जवान शहीद हो गए. यह एक चिंता का विषय है."
शर्मा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसके पास पाकिस्तान के बार-बार भारत पर हमले को रोकने के लिए \'कोई योजना\' नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर घाटी के हालात पर भी चिंता जताई.
| Tweet![]() |