कश्मीर में सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के प्रयास सहन नहीं किए जाएंगे : शाह

Last Updated 30 Apr 2017 03:33:45 AM IST

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का मनोबल ‘‘गिराने’’ के प्रयासों को सहन नहीं करेगी और वह पूरी तरह सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (File photo)

राज्य में स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार राज्य में शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने राज्य के पार्टी कैडरों तथा नेतृत्व से यह भी कहा कि वे हताश न हों.

राज्य में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर शाह की यात्रा का काफी महत्व है.

भाजपा कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवाद की भावना को मजबतू करें

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यहां राज्य की दो दिन की यात्रा पर आए शाह ने भाजपा नेताओं की तीन घंटे तक बंद कमरे में चली बैठक की अध्यक्षता की.

सरकारी सभा केंद्र में हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन और प्रदेश भाजपा प्रमुख सत शर्मा भी मौजूद थे.

बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि शाह ने राज्य में तनावपूर्ण स्थिति पर चिंता जाहिर की और कहा कि केंद्र और पार्टी वहां शांति लाने के लिए कटिबद्ध हैं.

नौशेरा से भाजपा विधायक रवींद्र रैना ने कहा कि शाह ने वादा किया कि राज्य में राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment