असम : भाजपा विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, डीएसपी गिरफ्तार

Last Updated 29 Apr 2017 08:47:14 PM IST

असम के एक पुलिस उपाधीक्षक को सोशल मीडिया पर सत्ताधारी भाजपा की एक महिला विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.


डीएसपी अंजन बोरा (फाइल फोटोे)

सीआईडी ने विभागीय और आपराधिक कार्रवाई के आधार पर डीएसपी अंजन बोरा को गिरफ्तार कर लिया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने भी बोरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

असम पुलिस सेवा के अधिकारी बोरा ने कुछ दिनों पूर्व फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा था कि भाजपा की एक विधायक दिसपुर स्थित असम सचिवालय में अपने कार्यालय से वेश्यावृत्ति का एक रैकेट चला रही है. यद्यपि बोरा ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन अपने पोस्ट में उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह किसके बारे में कह रहे हैं.

बोरा को कामरूप में शनिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई.



असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा, "जब भी कोई सेवा नियमों का उल्लंघन करेगा, कानून अपना काम करेगा."

सहाय ने कहा कि बोरा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

बोरा हालांकि अपने बयान पर कायम है और उन्होंने कहा है कि उनके पास अपनी बात साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment