राहुल गांधी ने कहा, आतंकी हमलों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के आर्मी कैंप में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक और निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए.
![]() कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) |
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "बार-बार आतंकवादी हमले हो रहे हैं, विशेष रूप से आर्मी कैंप पर, जो चिंता की बात है. इनके खिलाफ रणनीतिक और निर्णायक कार्रवाई अपनाई जानी चाहिए."
Repeated terrorist attacks, esp on army camps is extremely worrying. Must be met with strategic & decisive action
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 27, 2017
उन्होंने कहा, "मेरी सहानुभूति कुपवाड़ा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है."
My heartfelt condolences to the families of our three brave soldiers martyred in the Kupwara attack
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 27, 2017
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सैन्य शिविर पर हुए हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए. इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए.
| Tweet![]() |