आतंकवादी हमलों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई : राहुल गांधी

Last Updated 27 Apr 2017 03:45:28 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाईल फोटो)

राहुल ने ट्वीट कर कहा, "बार-बार आतंकवादी हमले हो रहे हैं, विशेष रूप से सैन्य शिविरों पर, जो चिंता की बात है. इनके खिलाफ रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई अपनाई जानी चाहिए."

उन्होंने कहा, "मेरी सहानुभूति कुपवाड़ा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है."



कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सैन्य शिविर पर हुए हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए. इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment