पीएम मोदी और विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए श्रीलंका के अपने समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे के साथ बुधवार आपसी चिंता से जुड़े द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की.
![]() पीएम मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे हैदराबाद हाउस में मिले. |
इस वार्ता के बाद भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक परियोजनाओं में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
मोदी ने हैदराबाद हाउस में बैठक के बाद ट्वीट किया, "अपने नागरिकों के फायदे के लिए भारत-श्रीलंका के संबंधों को मजबूत बनाने के उपायों पर प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ व्यापक बातचीत की."
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, "भारतीय नेतृत्व और यात्रा पर आए गणमान्य अतिथियों के बीच चर्चा से बीते दो सालों में कई उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के दौरान हुए फैसलों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा का अवसर मिला. इसमें श्रीलंका के प्रधानमंत्री की मार्च 2015 और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की फरवरी 2015 की यात्रा भी शामिल रही."
बयान में कहा गया है, "दोनों पक्षों ने आदान-प्रदान के नतीजों के क्रियान्वयन की प्रगति पर अपनी संतुष्टि जताई, जिससे दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक निकटता और मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूती मिलेगी."
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पक्ष ने पड़ोसी की समृद्धि को बढ़ावा देने की वचनबद्धता दोहराई और श्रीलंकाई नेतृत्व के स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध श्रीलंका के दृष्टिकोण को साकार करने का भारत की तरफ से लगातार समर्थन देने की पुष्टि की.
नेताओं ने आर्थिक परियोजनाओं में समझौता ज्ञापन का स्वागत किया. इस पर मोदी और विक्रमसिंघे की मुलाकात के बाद हस्ताक्षर किए गए.
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते पर चल रही वार्ता पर जल्द निष्कर्ष पर पहुंचने का भरोसा जताया.
भारतीय वार्ताकारों ने भारतीय मछुआरों के साथ किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग किए बगैर मानवीय व्यवहार करने के लिए श्रीलंका सरकार के लगातार सहयोग का आग्रह किया.
बयान में कहा गया है, "भारतीय पक्ष ने श्रीलंकाई पक्ष को भारत द्वारा भारतीय मछुआरों को गहरे समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने के उपायों को प्रोत्साहित करने और अपनी चिंताओं से भी अवगत कराया."
विक्रमसिंघे ने 10 मई के वेसक दिवस समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका का दौरा करने के लिए मोदी को फिर से आमंत्रण दिया.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री भारत के पांच दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंचे हैं.
| Tweet![]() |