भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक का उद्घाटन करेंगे गडकरी
Last Updated 26 Apr 2017 02:53:46 PM IST
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को शाम में पुणे में के नजदीक पिम्परी चिंचवाड़ इलाके में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी बैठक का उद्घाटन करेंगे.
![]() (फाइल फोटो) |
पार्टी सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहेब दाणवे, मंत्री, विधायक, सांसद और पूरे राज्य के पार्टी पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि गडकरी शाम चार बजे रामकृष्ण मोरे ऑडोटोरियम में बैठक का उद्घाटन करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कृषि रिण छूट, हाल ही में हुये निगम चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.
| Tweet![]() |