डीयू, एएमयू समेत दस संस्थानों की वेबसाइटें हैक

Last Updated 26 Apr 2017 04:01:14 AM IST

देश के चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू की वेबसाइटों सहित दस आधिकारिक वेबसाइटों को मंगलवार को हैक कर लिया गया और उन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे पोस्ट कर दिये गये.


डीयू, एएमयू समेत दस संस्थानों की वेबसाइटें हैक

हैकर समूह ने अपना नाम ‘पाकिस्तान हैकर्स कू (पीएचसी)’ बताया है और कहा, ‘‘कुछ भी हटाया या चुराया नहीं गया. केवल भारतीयों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए यहां हैं.’’

हैक की गयी दूसरी वेबसाइटों में कोटा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, कोलकाता स्थित आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेट्रीज और बोर्ड ऑफ रिसर्च इन न्यूक्लियर साइंसेज :बीआरएनएस: शामिल हैं.

इन वेबसाइटों पर लिखे संदेश में कहा गया, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता का अभिवादन. क्या आपको पता है कि आपके तथाकथित नायक :सैनिक: कश्मीर में क्या कर रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि वे कश्मीर में कई बेगुनाह लोगों को मार रहे हैं.’’

संदेश में लिखा है, ‘‘क्या आपको पता है कि उन्होंने कई लड़कियों के साथ बलात्कार किया है? क्या आप जानते हैं कि वे आज भी कश्मीर में लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं? अगर आपके भाई, बहन, पिता और माता को मार दिया जाए तो आप कैसा महसूस करेंगे? अगर कोई आपकी मां या बहन के साथ दुष्कर्म करेगा तो आपको कैसा लगेगा? क्या आपकी जिंदगी और आपका परिवार तबाह नहीं हो जाएगा?’’

इसमें दो वीडियो हैं जिनके साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के कैप्शन लिखे हैं. वीडियो में कथित तौर पर सेना को कश्मीर में ज्यादती करते और इसे लेकर लोगों को प्रदर्शन करते दिखाया गया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार तरूण दास ने कहा, ‘‘डोमेन नेम में कुछ समस्या आने के कारण थोड़े समय के लिए परिसर के बाहर वेबसाइट नहीं खुल रही थी. सर्वर गलत तरीके से दूसरी साइट दिखा रहे थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘समस्या का पता लगा लिया गया और तत्काल एर्नेट से संपर्क कर इसे ठीक कर लिया गया जिसने दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए डोमेन नेम मुहैया करा दिया.’’एएमयू के प्रवक्ता ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और उनका आईटी विभाग इसे देख रहा है. दोनों आईआईटी के अधिकारियों से बात नहीं हो सकी.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment