Video: दिल्ली एमसीडी चुनाव मेे बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर

Last Updated 26 Apr 2017 12:30:17 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एमसीडी चुनाव की बुधवार को जारी मतगणना में भाजपा की बढ़त को मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर जनता की मुहर बताया.


अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया, "हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा को आगे बढ़ाया है."

उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संकेत दिया है कि नकारात्मक और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी. सकारात्मक, विकास और सबको साथ लेकर चलने की राजनीति ही चलेगी."



शाह ने कहा, "दिल्ली की जनता ने मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगा दी है."

उन्होंने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पार्टी के कार्यकताओं को बधाई दी.

देखें वीडियो
 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment