देश के सभी बच्चों का हो टीकाकरण : शबाना

Last Updated 25 Apr 2017 05:04:25 PM IST

पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री शबाना आजमी का मानना है कि देश के सभी बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए. वर्ल्ड इम्युनाइजेशन वीक अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मनाया जाता है.


अभिनेत्री शबाना आजमी (फाईल फोटो)

अभिनेत्री शबाना आजमी ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाई और वह चाहती हैं कि बच्चों में प्रतिरक्षण क्षमता होनी चाहिए, जिससे वे जीवित और विकसित रह सकें.

66 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्विटर पर कहा, "करीब 89 लाख भारतीय बच्चों का पूरी तरह टीकाकरण नहीं हुआ है. भारत में प्रत्येक बच्चे को पूरी तरह प्रतिरक्षित करे."



उन्होंने कहा, "स्वस्थ बच्चों के लिए टीकाकरण, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता और स्तनपान महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड इम्युनाइजेशन वीक. प्रत्येक बच्चा जीने और कामयाब होने का हकदार है. टीकाकरण उत्पादक भविष्य के लिए एक स्मार्ट निवेश है."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment