राज्यों और मुख्यमंत्रियों के सहयोग से नये भारत का सपना साकार: मोदी

Last Updated 23 Apr 2017 04:34:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि नये भारत का सपना सभी राज्यों और मुख्यमंत्रियों के सहयोग और मिलेजुले प्रयास से ही साकार हो सकता है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाईल फोटो)

श्री मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुये  कहा, \'एक प्रधानमंत्री के रूप में मैं इससे भलीभांति परिचित हूं कि नये भारत के सपने को सभी राज्यों और मुख्यमंत्रियों के मिलेजुले प्रयासों से ही साकार किया जा सकता है. \'उन्होंने कहा कि टीम इंडिया आज फिर से एक मंच पर आकर वैश्विक ट्रेंड में हो रहे बदलाव के लिए भारत को तैयार करने एवं उसके लिए उपाय बताने पर चर्चा करेगी. आज की यह बैठक नीतियों और उसके कार्यान्वयन पर विचारों को आदान प्रदान करने का एक मौका भी है.



उन्होंने कहा, \'यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम भारत को आजादी के 75वें वषर्गांठ के अवसर पर वर्ष 2022 में किस रूप में देखना चाहते हैं और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए किस तरह तेजी से आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुये कहा कि नीति आयोग ने नयी ऊर्जा से भारत को बदलने के लिए कदम उठाये हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment