फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर संसदीय उपचुनाव जीता

Last Updated 15 Apr 2017 08:48:26 AM IST

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने श्रीनगर-बडगाम संसदीय उपचुनाव में जीत दर्ज की है.


श्रीनगर उपचुनाव: फारूक अब्दुल्ला की जीत

उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नजीर अहमद खान को पराजित किया.

मतदान बीते नौ अप्रैल को हुआ था, जबकि मतगणना आज (शनिवार) सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतदान के दौरान केवल सात फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मतदान के दौरान हुई हिंसा के बाद 38 मतदान केंद्रों पर 13 अप्रैल को पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, जिस दौरान मात्र दो फीसदी ही मतदान हुआ. हिंसा में सात लोगों की मौत हुई थी.

कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और नजीर अहमद खान के बीच रहा.
    

अलगाववादियों ने इस चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था.


 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment