प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू करेंगे नया भीम प्लेटफार्म

Last Updated 13 Apr 2017 09:09:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल भुगतान को सुगम बनाने को लेकर व्यापारियों के लिये भीम-आधार प्लेटफार्म और भीम एप हेतु नकद वापसी (कैश बैक) और \'रेफरल बोनस\' योजना की शुक्रवार को नागपुर में शुरूआत करेंगे.


मोदी शुरू करेंगे नया भीम प्लेटफार्म (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री डा. भीम राव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को आयोजित समारोह में उक्त घोषणाएं करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "भीम एप का व्यापारियों को जोड़ने वाला मंच भीम-आधार की शुरूआत प्रधानमंत्री करेंगे और इससे आधार प्लेटफार्म का उपयोग कर डिजिटल भुगतान का रास्ता साफ होगा."

इसमें कहा गया है, "इससे देश के प्रत्येक नागरिक व्यापारियों के बायोमेट्रिक युक्त उपकरण पर अंगूठे का निशान जैसे अपने बोयोमेट्रिक पहचान (आंकड़े) का उपयोग कर भुगतान कर सकेंगे. यह उपकरण बायोमेट्रिक जानकारी पढ़ने वाला स्मार्टफोन भी हो सकता है."



बयान के अनुसार 27 बड़े बैंक तीन लाख व्यापारियों के साथ पहले ही इससे जुड़ चुके हैं. अत: वे भीम आधार का उपयोग भुगतान स्वीकार करना शुरू कर सकते हैं.

मोदी शुक्रवार को डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी लकी ग्राहक योजना तथा डिजिधन व्यापार योजना के तहत मेगा लकी ड्रा में घोषित विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment