मोदी की नहीं सुन रहे अपने ही सांसद

Last Updated 24 Mar 2017 05:56:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साफ-साफ चेतावनी देने के बावजूद लोकसभा में बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी कोरम का अभाव रहा. राज्यसभा में भी कोरम नहीं था.


संसद भवन

बृहस्पतिवार से सदनों से गायब रहने वाले सांसदों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री ने भाजपा सदस्यों से हर-हाल में दोनों सदनों में उपस्थित रहने को कहा था. उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि केंद्रीय कक्ष या गैलरी में बैठने का बहाना नहीं माना जाएगा. लेकिन उनकी बात का असर नहीं दिखा.

बृहस्पतिवार को लोकसभा में लगातार तीसरे दिन कोरम का आभाव था. करीब 4 मिनट कोरम की घंटी बजती रही, तब सांसद जहां-तहां से भागकर सदन में पहुंचे. राज्यसभा में में भी दो मिनट तक कोरम की घंटी बजती रही.

आज गायब रहने वालों की सूची तैयार होगी. इन में से कुछ को तलब किया जाएगा, खासकर पहली बार चुनकर आए सांसदों को बुलाया जाएगा.

लोकसभा और राज्यसभा में कोरम के लिए कुल सदस्यों का 10 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. बुधवार को वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान सांसद नदारद थे, जबकि बृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति की सूची में कुछ और जातियों को जोड़ने वाले विधेयक को पेश कर पारित करना था.

सत्तधारी दल से सदस्यों के गायब रहने पर विपक्ष भी ताने मारता है.

रोशन
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment