गुजरात एटीएस ने संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

Last Updated 26 Feb 2017 03:17:46 PM IST

गुजरात एटीएस ने रविवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो संदिग्धों को पकड़ा है. आरोप है कि दोनों पिछले डेढ़ साल से आईएसआईएस के हैंडलर के कॉन्टैक्ट में थे.


(फाइल फोटो)

अगले कुछ दिनों में गुजरात में कुछ धार्मिक स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके करने की कथित रूप से साजिश रच रहे दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को रविवार को राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते ने राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार किया.

आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस उपाधीक्षक के के पटेल ने कहा, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस टीम ने आईएसआईएस के साथ संबंध को लेकर दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है.’
    
पटेल ने कहा, ‘दोनों भाई हैं और उनके नाम वसीम और नईम रामोदिया हैं. वसीम को राजकोट से और उसके भाई को भावनगर से गिरफ्तार किया गया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘एटीएस ने शनिवार रात दो टीमें बनायी थी और उन दोनों को पकड़ा. ’
    
उन्होंने कहा, ‘वे बम बनाने वाली सभी सामग्री के साथ तैयार थे और अगले दो दिनों में धार्मिक स्थानों पर धमाके करने की साजिश कर रहे थे.’


    
पटेल के अनुसार उनकी गिरफ्तारी से एक बड़ा आतंकवादी हमला टल गया.  उन्होंने कहा कि दोनों के पास से गन पाउडर, बैटरी के साथ देशी बम और नकाब बरामद किए गए. पुलिस ने कंप्यूटर भी जब्त किए जिनमें आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामग्री थी.
    
उन्होंने कहा, ‘‘वे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवकरें के माध्यम से देश के बाहर आईएसआईएस कार्यकर्ताओं के संपर्क में थे. ’’
    
एटीएस के पुलिस अधीक्षक हिमांशु शुक्ला ने कहा, ‘‘यह सच है कि चोटिला मंदिर उनके निशाने पर था. लेकिन हम आगे की जांच को ध्यान में रखकर इस समय और ज्यादा कुछ नहीं बता सकते.’’

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment