सेना भर्ती बोर्ड परीक्षा का पर्चा लीक, 18 गिरफ्तार

Last Updated 26 Feb 2017 02:46:48 PM IST

सेना भर्ती बोर्ड की परीक्षा के पर्चे कथित रूप से लीक हो गए जिसके बाद ठाणो पुलिस की अपराध शाखा ने छापेमारी कर महाराष्ट्र एवं गोवा से 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.


फाइल फोटो

पर्चा लीक होने के सिलसिले में करीब 250 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया. रविवार पूरे देश में भर्ती परीक्षा होने वाली थी.
   
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक, पुणो एवं नागपुर तथा गोवा में स्थानीय पुलिस की मदद से कई जगहों पर छापेमारी की और कल रात से 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
   
ठाणे अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन ठाकरे ने रविवार को कहा कि पुलिस ने महाराष्ट्र एवं गोवा के विभिन्न हिस्सों से करीब 350 छात्रों को भी हिरासत में लिया जिन्हें कथित रूप से परीक्षा के पर्चे लीक होने से फायदा हुआ था.
   
कोचिंग क्लास चलाने वाले कुछ लोगों एवं सेना के कुछ कर्मियों ने कथित रूप से छात्रों को लॉज एवं दूसरी जगहों पर उत्तर लिखने के लिए परीक्षा के पच्रे दिए थे.
   
पुलिस के अनुसार यह तय हुआ था कि छात्र लीक पर्चे के लिए हर आरोपी को दो लाख रूपये देंगे.
   
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी जिसमें ठाणे में अलग अलग जगहों पर कुछ छात्रों को पर्चे लिखते पाया गया.
   
पुलिस लीक हुए पर्चे के स्रोत का पता लगाने में लगी है. मामले की जांच की जा रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment