हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रामसेतु का अस्तित्व बरकरार रहेगा: नितिन गडकरी

Last Updated 02 Sep 2014 05:48:52 PM IST

केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रामसेतु का अस्तित्व बरकरार रहेगा और तोडने की कोई भी साजिश पूरी होने नहीं देंगे.


रामसेतु

उन्होंने यह भी कहा कि वह यह बात संसद में भी कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम की वानर सेना ने लंका पर हमले से पहले यह रामसेतु बनाया था. उनके साथ करोडों हिन्दुओं की भावनाएं तथा आस्था जुडी हुई है इसलिए उनका अस्तित्व बरकरार रहेगा.

उन्होंने यह आश्वासन उस समय दिया जब रामलीला महासंघ के प्रधान सुखबीर सरन अग्रवाल तथा लव कुश के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में एका शिष्ट मंडल ने उनसे मुलाकात की.

इस मौके पर अग्रवाल ने मांग की कि रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए. नासा ने भी रामसेतु के अस्तित्व की पुष्टि की हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बाकायदा दूरबीन लगाकर रामसेतु के दर्शन कराएं जाए इससे पर्यटन को भी बढावा मिलेगा तथा राम भक्तों
की भावनाओं का भी आदर होगा.

अग्रवाल ने यह भी कहा कि श्री लंका सरकार द्वारा अशोक वाटिका और रावण द्वारा स्थापित कुछ स्थानों को पर्यटन स्थल घोषित किया गया है. बडी संख्या में विश्व से लोग वहां जा रहे हैं और सरकार की आमदनी हो रही है.

दिल्ली में दशहरा के मौके पर करीब एक हजार से अधिक स्थानों पर रामालीलाएं आयोजित होती हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment