अब स्मार्ट कार्ड के जरिये मदर डेयरी से खरीदिये सामान

Last Updated 27 Aug 2014 06:25:56 PM IST

मदर डेयरी की दुकानों से अब आप स्मार्ट कार्ड के जरिये सामान खरीद सकेंगे.


अब स्मार्ट कार्ड से करिए मदर डेयरी में स्मार्ट शॉपिंग (फाइल फोटो)

मदर डेयरी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर बुधवार को एक स्मार्ट कार्ड पेश किया. इसका उपयोग मदर डेयरी की दुकानों से उत्पादों की खरीद में किया जा सकता है और उसके लिये नकद भुगतान की जरूरत नहीं होगी.
  
डेयरी उद्योग में \'एसबीआई-मदर डेयरी स्मार्ट चेंज कार्ड\' इस तरह की पहली शुरूआत है. इसकी सेवाएं फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 76 दुकानों पर उपलब्ध है.
   
कंपनी की सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रों में 150 दुकानों में सेवा विस्तार की योजना है और दिसंबर तक उसकी दुकानों की संख्या 500 तक पहुंच जाएगी.
   
कार्ड शुरू किये जाने के मौके पर मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा, ‘‘ कार्ड 25 रुपये में खरीदा जा सकता है और इसे न्यूनतम 100 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है. अधिकतम रिचार्ज राशि 1,000 रुपये है’’.
  
उन्होंने कहा कि कार्ड लौटाये जाने पर उसमें जमा राशि वापस कर दी जाएगी.
   
नागराजन ने कहा कि इस कार्ड के जरिये उपभोक्ता आसानी से भुगतान कर सकेंगे और खुदरा पैसे का चक्कर नहीं होगा जो अक्सर एक समस्या होती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment