चोरी हुई ‘योगिनी’ की मूर्ति फ्रांस से वापस लौटी
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मऊ उप-संभाग के एक गांव से चोरी हुई योगिनी की मूर्ति वापस भारत लौटी.
![]() चोरी हुई ‘योगिनी’ की मूर्ति फ्रांस से वापस लौटी (फाइल फोटो) |
बांदा जिले के मऊ उप-संभाग के छोटे से गांव लोखारी से वर्ष 1983 से 2008 के बीच चोरी हुई ईसापूर्व 10वीं सदी की योगिनी वृषण की मूर्ति वापस अपने देश लौट आयी है.
इस मूर्ति को राष्ट्रीय संग्रहालय में रखा गया है. इसके वापस लौटने पर संग्रहालय ने ‘योगिनी की वापसी’ शीषर्क से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है जिसका उद्घाटन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और संस्कृति मंत्री चन्द्रेश कुमारी कटोच करेंगी.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चोरी होने के बाद 400 किलोग्राम वजनी यह मूर्ति फ्रांस के एक कलाकृति संग्राहक रॉबर्ट सीम्फ के पास पहुंची. रॉबर्ट की पत्नी मार्टिन ने वर्ष 2008 में पेरिस स्थित भारतीय दूतावास को सूचित किया कि वह इस मूर्ति को दान में देना चाहती है.
‘योगिनी’ पिछले ही महीने घर वापस आयी हैं.
Tweet![]() |