खेल पुरस्कार पा चुके लोगों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा

Last Updated 26 Feb 2013 02:57:10 PM IST

खेल को शुरू से ही प्रोत्साहित करती आ रही भारतीय रेलवे ने मंगलवार को निर्णय किया कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी.


खिलाड़ियों को रेलवे की मुफ्त पास सुविधा (फाइल फोटो)

यह सुविधा प्रथम और द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में यात्रा के लिए मान्य होगी.

रेल मंत्री बनने के बाद अपना पहला बजट पेश करते हुए पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि ओलंपिक पदक विजेताओं और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाले मुफ्त पास अब अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की भांति राजधानी और शताब्दी गाड़ियों में यात्रा के लिए मान्य होंगे.
   
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को दिये गये सभी कार्ड पासों, जिनसे वे राजधानी या शताब्दी गाड़ियों में यात्रा कर सकते हैं, अब वे उन्हीं पास पर दूरंतो गाड़ियों में भी यात्रा कर सकेंगे.
   
खिलाड़ियों को लेकर बंसल की इन घोषणाओं पर सदन में बैठे सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया.
   
बंसल ने कहा कि रेलवे के खिलाड़ी सुशील कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में पदक जीतकर लगातार दो बार ओलंपिक पदक जीतने का कारनामा कर दिखाया है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेलवे नौ राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं पहले ही जीत चुकी है और रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2012 से सम्मानित किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment