माओवादियों ने अगवा ट्रेन छोड़ी, 700 यात्री सुर

Last Updated 22 Apr 2009 01:49:27 PM IST


लातेहार/पटना। माओवादियों ने झारखंड के लातेहर जिले में आज करीब 700 यात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रेन को चार घंटे से अधिक समय तक अपने कब्जे में रखने के बाद मुक्त कर दिया। धनबाद के वरिष्ठ संभागीय रेलवे प्रबंधक नीरज अम्बष्ट ने बताया सभी यात्री सुरक्षित हैं। गोमो-मुगलसराय बीडीएम ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है। रेलवे के ईस्ट सेंट्रल जोन के सीपीआरओ एके चंद्रा ने बताया कि माओवादियों ने हेहेगढ़ा रेलवे स्टेशन के समीप आज सुबह 7.30 बजे ट्रेन को अपने कब्जे में लिया तथा 11.39 बजे मुक्त कर दिया। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले माओवादियों ने 24 घंटे के अपने बंद के दौरान झारखंड के लातेहार जिले में एक पैसेंजर ट्रेन रोककर करीब 700 यात्रियों को आज बंधक बना लिया था और राज्य तथा पड़ोसी बिहार में कई स्थानों पर विस्फोट कराए। उधर दूसरी तरफ रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झारखंड में माओवादियों ने करीब 700 यात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रेन को अपने कब्जे में लेने के बाद मुक्त कर दिया है। धनबाद के वरिष्ठ संभागीय रेलवे प्रबंधक नीरज अम्बष्ट ने बताया सभी यात्री सुरक्षित है। ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है। लातेहार के जिला उपायुक्त सर्वेंदु तथागत ने यहां लातेहार में संवाददाताओं को बताया कि माओवादियों ने आज सुबह जिला के हेहेगढ़ा स्टेशन के निकट गोमो-मुगलसराय-बीडीएम ट्रेन को रोक लिया और उसपर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कहा माओवादियों का लक्ष्य पुलिस है और पुलिस सावधानी से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है। पुलिस ने बताया कि माओवादियों ने बंद के दौरान स्टेशन मास्टर को रेल के परिचालन के खिलाफ धमकी दी थी। उधर धनबाद में रेल जनसंपर्क अधिकारी अमरेन्द्र दास ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि माओवादियों ने जिस ट्रेन पर कब्जा किया है उसमें नौ कोच हैं और प्रत्येक पूरी तरह भरी है। झारखंड सरकार का कहना है कि लातेहार में पैसेंजर ट्रेन को अगवा करने के पीछे बड़े नक्सली नेताओं का हाथ है। हाल ही में झारखंड में एक परिवार के पांच लोगों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है। ट्रेन को अगवा कर नक्सलियों ने परिवार को मुआवजा देने की मांग की। नक्सलियों ने इस शर्त पर ट्रेन छोड़ी कि जब तक पीड़ित लोगों को मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक इलाके में ट्रेन सेवा ठप्प रहेगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment