प्रतिभा ने वारसा विद्रोह संग्रहालय का दौर

Last Updated 24 Apr 2009 03:44:16 PM IST


वारसा। अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल वारसा विद्रोह संग्रहालय का दौरा करने गयीं और पोलैंड के उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जो द्वितीय विश्व युद्ध में नाजियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ते हुए मारे गए। पाटिल ने कल के अपने संग्रहालय दौरे के बारे में कहा मैंने जो कुछ यहां देखा मैं उससे गहरे तक प्रभावित हुई हूं। संग्रहालय में प्रसिद्ध बगावत के विभिन्न चरणों को दिखाया गया है। तीन दिवसीय सरकारी यात्रा पर यहां मौजूद राष्ट्रपति को संग्रहालय के गाइडिड टूर की पेशकश की गयी। यह संग्रहालय 31 जुलाई 2004 को खोला गया था। पाटिल ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा पोलिश पुरूषों और महिलाओं की देशभक्ति और बहादुरी हम सभी के लिए प्रेरणासोत है जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान देने में जरा भी हिचक महसूस नहीं की। यह संग्रहालय उनकी बहादुरी को शानदार श्रद्धांजलि हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment