जम्मू-कश्मीर चुनाव: शाह ने तैयारियों का जायजा लिया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे का दूसरा दिन है.
![]() गृहमंत्री राजनाथ सिंह |
वह कई जगह वोटरों को लुभाने के लिए जनसभाएं करेंगे.
दोनों ने पहले दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया और जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश को लोग यहां वंशवादी दलों के शासन से छुटकारा चाहते हैं.
शाह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की जनता ‘प्रधानमंत्री’ नरेन्द्र मोदी के विकास एजेंडे के साथ है और वंशवादी दलों के शासन से छुटकारा चाहती है जिसने सिर्फ वंशवाद और कुछ मित्रों को बढ़ावा दिया है.’
उन्होंने कहा कि वंशवादी शासन ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कुशासन को बढ़ावा दिया है. लोग जन-हितैषी और अच्छी सरकार चाहते हैं जो सिर्फ भाजपा दे सकती है.
विधानसभा चुनावों के सिलसिले में अमित शाह बनिहाल और रामबन में रैलियों को संबोधित करेंगे.
Tweet![]() |