व्याकुलता याद रखने में मददगार : शोध

Last Updated 26 Feb 2018 05:48:13 PM IST

एक सीमा तक व्याकुलता आपको किसी भी घटना के बारे में ज्यादा से ज्यादा याद रखने में मददगार हो सकती है. एक शोध में यह दावा किया गया है.


व्याकुलता याद रखने में मददगार (फाइल फोटो)

व्याकुलता आपको किसी भी घटना के बारे में ज्यादा से ज्यादा याद रखने में मददगार होने वाली शोध स्नातक स्तर के 80 छात्रों पर किया गया. इसमें पाया गया कि जब व्याकुलता या चिंता बहुत बढ जाती है और भय में बदल जाती है तो इसके कारण लोग किसी अनुभव से जुडे सामान्य कारकों को भी नकारात्मक मानने लगते हैं.

एक सीमा तक व्याकुलता आपको किसी भी घटना के बारे में ज्यादा से ज्यादा याद रखने में मददगार हो सकती है. एक शोध में यह दावा किया गया है.

कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर मायरा फर्नांडिस ने कहा, ‘ऐसे लोग जिन्हें व्याकुलता बहुत अधिक होती है उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है.’



उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन व्याकुलता एक सीमा तक हो तो वह आपकी स्मरणशक्ति के लिए अच्छी होती है.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment