छह माह से अधिक स्तनपान करवाने वाली मां को मधुमेह का जोखिम आधा

Last Updated 17 Jan 2018 07:49:16 PM IST

जो मां छह महीने या अधिक समय तक स्तनपान करवाती हैं उन्हें टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा घटकर लगभग आधा रह जाता है. एक शोध में यह पता चला है.


स्तनपान कराने से मां का मधुमेह जोखिम आधा (फाइल फोटो)

जेएएमए इंटरनल मेडिसीन में प्रकाशित शोध में बताया गया है कि मां बनने के बाद जो महिलाएं छह महीने या अधिक समय तक बच्चों को स्तनपान करवाती है उन्हें टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा 47 फीसदी तक घट जाता है. छह महीने या अधिक समय तक स्तनपान कराने वाली महिलाओ को टाइप 2 मधुमेह होने का खतरा घटकर लगभग आधा रह जाता है. एक शोध में यह पता चला है.

अमेरिका की हैल्थकेयर कंपनी केयर परमानेंट में वरिष्ठ रिसर्च साइंटिस्ट एरिका पी गुंडरसन ने कहा, "हमने पाया है कि स्तनपान करवाने की अवधि और मधुमेह का जोखिम कम होने में बहुत गहरा संबंध है."



शोधकर्ताओं ने कोरोनरी आर्टरी रिस्क डेवलपमेंट इन यंग एडल्ट्स शोध के 30 वर्षों के फॉलोअप के दौरान एकत्र आंकडों का विश्लेषण किया.

शोध के निष्कर्ष से यह तथ्य और मजबूत हो जाता है कि स्तनपान करवाना मां और बच्चे दोनों के लिए काफी लाभदायक है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment