त्यौहारों पर निखारें बाल,हाथ,नाखून,अपनाएं शहनाज हुसैन के टिप्स
Last Updated 16 Oct 2017 12:04:27 PM IST
त्योहारों के मौसम में महिलाएं न केवल त्वचा, बल्कि बालों, हाथों, पांवों एवं नाखूनों के सौंदर्य पर ध्यान देकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और हर्बल क्वीन के नाम से मशहूर सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन ने बालों, हाथों, पांवों एवं नाखूनों के सौंदर्य के लिए घरेलू आर्गेनिक नुस्खे बताए हैं, जिसे अपनाकर आप इन अंगों में निखार ला सकती हैं.
![]() |
Tweet![]() |