शहरों में महिलाओं से ज्यादा पुरूष उच्च रक्तचाप के शिकार

Last Updated 01 Oct 2017 03:44:22 PM IST

हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार शहरी इलाकों में पुरूषों को महिलाओं की तुलना में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) का खतरा अधिक होता है और केरल में इस समस्या से ग्रस्त लोगों की संख्या सर्वाधिक है.


(फाइल फोटो)

एनआईएन की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि देश में 16 प्रतिशत पुरूष धूम्रपान करते हैं और 30 फीसदी शराब का सेवन करते हैं.

एनआईएन ने राष्ट्रीय पोषण निगरानी ब्यूरो (एनएनएमबी) द्वारा इन पहलुओं पर कराये गये अध्ययन को आधार बनाकर रिपोर्ट तैयार की. एनआईएन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत काम करता है.

रिपोर्ट पिछले सप्ताह यहां जारी की गयी थी.



इसके अनुसार करीब 31 प्रतिशत शहरी पुरष उच्च रक्तचाप के शिकार हैं जबकि इस समस्या से ग्रस्त महिलाओं की तुलना 26 प्रतिशत है.

अध्ययन में केरल में उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों की संख्या 31 प्रतिशत से 39 प्रतिशत है जबकि बिहार में यह संख्या सबसे कम है जो 16 प्रतिशत से 22 प्रतिशत है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment