जन्माष्टमी स्पेशल: इस खास अवसर पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं सन्देश

Last Updated 13 Aug 2017 03:37:59 PM IST

भगवान श्री कृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में अवतार लिया था. इसके बाद से इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा.


जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की ख़ुशी में मनाया जाने वाला हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है जो कि इस बार 14 अगस्त को पूरे भारत में मनाई जाएगी.

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया. चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं.

देवकी के पुत्र श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के पूर्णावतार हैं. उनकी आराधना धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करने वाली है. उनका जन्म भी इस मायने में विशेष महत्व रखता है.

जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु इस दिन मथुरा पहुंचते हैं. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है. मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है.

जन्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं. इस खास दिन पर कान्हा के मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है और झांकियां सजाई जाती हैं. जगह-जगह मंदिरों में रासलीला का आयोजन भी किया जाता है.

इस खास दिन के मौके पर हम आपके लिए लाएं हैं कुछ SMS और Messages...

नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की!
कृष्ण जन्मआष्ट्मी कि शुभकामनाये !!


जय श्री कृष्ण! मंगल मूरत आपकी कृपा अपरम्पार;
ऐसे श्री कृष्ण जी को, हम सबका नमस्कार!


Yashoda ke KRISHNA ke,
Radha ke SHYAM ke,
Gwalon ke KANHA ke,
Gopion ke MAKHAN CHOR ke,
Janamdin ki hardik shubh kamnayen.


मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई,
जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई.
आप सब को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!


आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!


Yashoda ke KRISHNA ke,
Radha ke SHYAM ke,
Gwalon ke KANHA ke,
Gopion ke MAKHAN CHOR ke,
Janamdin ki hardik shubh kamnayen.



कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रधा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्मआष्ट्मी का त्योहार!


Maakhan chorr hai aayo,
Yashomati Maiya ka nandlala,
Dharti pe bhagwan ka avataar hai aoyo,
Harne Kans jaise papi ko
Karne kalyan Dharti maa ka..
Sheshnaag ki chatra mein wo hai aayo
Banke Kanha makhan chorr hai aayo


गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा, इतिहास!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृषण कन्हैया!
जन्मआष्ट्मी शुभ दिवस!


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
प्रेम का जिसने हम सबको राह दिखाया.
जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!


Janmashtami ke is shub avsar par.
Hum ye kaamna karty hai ki.
Shree Krishna ki kripa.
Ap par, cure aur app ke pure parivar par.
HAmesha bani rahy!
Jai Shree Krishna.

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा, इतिहास!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृषण कन्हैया!
जन्मआष्ट्मी शुभ दिवस!

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment