कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

Last Updated 30 Sep 2025 08:28:31 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां कनाडा की अपनी समकक्ष अनीता आनंद से मुलाकात की और नयी दिल्ली एवं ओटावा में दूतों की नियुक्ति को दोनों देशों के बीच संबंधों के पुनर्निर्माण की दिशा में एक ‘स्वागत योग्य’ कदम करार दिया।


जयशंकर ने सोमवार को एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद के साथ बैठक अच्छी रही।”

उन्होंने कहा, “हमारे संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति स्वागत योग्य है। आज इस संबंध में आगे के कदमों पर चर्चा हुई। भारत में विदेश मंत्री आनंद का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।”

भारत ने अगस्त में दिनेश पटनायक को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की थी।

पटनायक ने पिछले सप्ताह कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पटनायक 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।

भारत और कनाडा ने पिछले महीने एक-दूसरे की राजधानियों में दूत नियुक्त किए थे, जिससे 2023 में एक सिख अलगाववादी की हत्या के बाद खराब हुए संबंधों को सुधारने के दोनों देशों के प्रयासों का संकेत मिला था।

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment