पेंटागन ने लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों की तैनाती की समाप्त
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन’ ने घोषणा की कि ट्रंप प्रशासन की आव्रजन नीतियों के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को नियंत्रित करने के लिए लॉस एंजिलिस में तैनात किए गए नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों को वापस बुलाया जा रहा है।
![]() पेंटागन ने लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों की तैनाती की समाप्त |
लॉस एंजिलिस में जून की शुरुआत से ही ‘नेशनल गार्ड’ के लगभग 4,000 जवान और 700 ‘मरीन’ तैनात हैं।
जिनमें से जवानों की संख्या आधी करने का निर्णय लिया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जवानों को वापस क्यों बुलाया जा रहा है और शेष जवानों को कब तक तैनात रखा जाएगा।
लॉस एंजिलिस में तैनात जवानों के प्रभारी शीर्ष सैन्य कमांडर ने जून के अंत में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से अनुरोध किया था कि उनमें से 200 जवानों को कैलिफोर्नियों के जंगलों में लगी आग को बुझाने के काम पर भेजा जाए।
दरअसल कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा था की आग पर काबू पाने के लिए नेशनल गार्ड के पास पर्याप्त जवान नहीं है।
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पारनेल ने मंगलवार को जवानों की तैनाती समाप्त करने के फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हमारे सैनिकों का धन्यवाद, जिन्होंने मोर्चा संभाला। अब लॉस एंजिलिस में हालात नियंत्रण में हैं।’’
ट्रंप द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती के विरोध में आठ जून को हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए था और उन्होंने एक प्रमुख राजमार्ग को जाम कर दिया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे।
| Tweet![]() |