Pakistan Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके में 4 लोगों की मौत, 20 घायल
Pakistan Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक बम धमाके में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ।
![]() |
रिपोर्ट के मुताबिक, किला अब्दुल्ला जिले के जब्बार मार्केट में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। धमाका इतना तीव्र था कि उसकी चपेट में आने से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाके के बाद कई दुकानें ढह गईं और कई प्रतिष्ठानों में आग लग गई। किला अब्दुल्ला के डिप्टी कमिश्नर रियाज खान ने धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह बाजार फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) किले की पिछली दीवार के पास स्थित है। धमाके के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई।
उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया। यह धमाका खुजदार जिले के नाल इलाके में एक चेक पोस्ट पर अज्ञात हथियारबंद लोगों की ओर से किए गए घातक बंदूक हमले में चार पाकिस्तान सैनिकों की मौत के कुछ दिनों बाद हुआ है।
पुलिस के बताया था कि नकाबपोश बंदूकधारियों ने शनिवार शाम जिले के नाल इलाके में जांच चौकी पर हमला किया और मौके से फरार हो गए।अबतक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि यह हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा किया गया है।
| Tweet![]() |