Russia Ukraine War: पुतिन, जेलेंस्की के साथ बातचीत करेंगे ट्रंप

Last Updated 19 May 2025 11:33:44 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सोमवार को फोन पर बात करेंगे।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि इस बातचीत से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम समझौता कराने की दिशा में प्रगति होगी।

ट्रंप ने सप्ताहांत में सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर सोमवार को ‘‘सार्थक दिन’’ रहने और ‘‘युद्ध विराम’’ की दिशा में प्रगति की उम्मीद जताई। वह उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देशों के नेताओं से भी फोन पर बात करेंगे।

ट्रंप फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के साथ शुरू हुए युद्ध को समाप्त कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि वह पुन: राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इस संघर्ष को जल्द सुलझा लेंगे।

ट्रंप ने सप्ताहांत में ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘उम्मीद है कि यह एक सार्थक दिन होगा, युद्धविराम होगा और बहुत हिंसक युद्ध- एक ऐसा युद्ध जो कभी नहीं होना चाहिए था, समाप्त हो जाएगा।’’

एपी
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment