India-Pakistan Tension: पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत पेशकश की, कहा- शांति के लिए बातचीत को तैयार

Last Updated 16 May 2025 10:03:09 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश "शांति के लिए" बातचीत करने को तैयार है।


शहबाज ने यह टिप्पणी देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की। यहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की।

उन्होंने कहा, "हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि "शांति के लिए शर्तों" में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है।

भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख "इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे।"

शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।
 

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment