US Houthis War: ट्रंप ने दिया हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले रोकने का आदेश
US Houthis War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह यमन के हूती विद्रोहियों पर लगभग दो माह से जारी हवाई हमलों को रोकने का आदेश दे रहे हैं।
![]() |
ट्रंप ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने संकेत दिया है कि ‘‘वे अब और लड़ना नहीं चाहते’’ और उन्होंने (हूती विद्रोहियों) ने मालवाहक जहाजों के लिए महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग पर हमला बंद करने का वादा दिया है।
ओवल ऑफिस में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक की शुरुआत में ट्रंप ने कहा, ‘‘हम हूती विद्रोहियों पर तुरंत प्रभाव से हमले बंद करने जा रहे हैं।’’
ट्रंप ने कहा कि हूतियों ने अमेरिकी अधिकारियों को संकेत दिया है कि ‘‘वे अब और लड़ना नहीं चाहते हैं। हम इसका मान रखते हुए हमले रोक देंगे।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह घोषणा उसी दिन की जब इजराइली सेना ने हूतियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए, जिसके बारे में उसने कहा कि यमन की राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पूरी तरह तबाह कर दिया है। रविवार को इजराइल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूतियों द्वारा किए गए मिसाइल हमले के जवाब में इजराइल ने यमन में विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ट्रंप के सार्वजनिक रूप से इस संबंध में घोषणा किए जाने से पहले प्रशासन ने हूतियों के साथ बातचीत के बारे में इजराइल को सूचित नहीं किया।
नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इजराइल इस अप्रत्याशित घोषणा से नाखुश है, खासकर इसलिए क्योंकि हूतियों ने इजराइल और इसके अन्य अड्डों पर हमले जारी रखे हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका-हूती बातचीत से इजराइल को बाहर रखा गया है।
| Tweet![]() |