बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ब्रिटेन में इलाज के बाद स्वदेश लौटीं

Last Updated 06 May 2025 11:15:48 AM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में चार महीने तक इलाज कराने के बाद मंगलवार को स्वदेश लौट आईं। मीडिया में आई खबर से यह जानकारी मिली।


जिया आठ जनवरी को बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए लंदन गई थीं और उन्हें ‘लंदन क्लीनिक’ में भर्ती कराया गया था। क्लीनिक से छुट्टी मिलने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष अपने सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान के घर चली गईं।

‘बीडीन्यूज 24’ की खबर के अनुसार, कतर के अमीर द्वारा भेजी गई ‘एयर एंबुलेंस’ खालिदा और उनकी दो बहुओं – तारिक रहमान की पत्नी जुबैदा रहमान और दिवंगत अराफात रहमान कोको की पत्नी सईदा शर्मिला रहमान को लेकर सुबह करीब 10:30 बजे ढाका पहुंची।

विमान स्थानीय समयानुसार शाम 4:20 बजे लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। खालिदा के निजी चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन के अनुसार, तारिक अपनी मां को हवाई अड्डे तक पहुंचाने गए और उन्हें विदा किया।

बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं 79 वर्षीय खालिदा लंबे समय से लिवर सिरोसिस, किडनी रोग, हृदय रोग, मधुमेह और गठिया से पीड़ित हैं।
 

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment