बांग्लादेश: यूनुस सरकार के मंत्रियों के बीच बांटे गए पोर्टफोलियो, मुहम्मद यूनुस के पास 27 मंत्रालय बरकरार

Last Updated 09 Aug 2024 07:52:52 PM IST

नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार का गठन 8 अगस्त को हुआ था, उनके 16 सलाहकारों में से 13 ने गुरुवार को शपथ ली, जबकि शेष 3 समारोह से अनुपस्थित थे।


बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस सरकार

बांग्लादेश को संकट से निकालने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कर दिया गया है और अब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। शुक्रवार को यूनुस सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी आठ अगस्त को शपथ लेने वाले मंत्रियों को सौंप दी गई। गौरतलब है कि मोहम्मद यूनुस के पास 27 मंत्रालय या विभाग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे, सड़क और पुल, खाद्य, विनिर्माण, नागरिक उड्डयन, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, सूचना, वाणिज्य, संस्कृति, कृषि, ऊर्जा, विज्ञान, जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुहम्मद यूनुस ने अपने पास रखे हैं।

बता दें कि मोहम्मद यूनिस के नेतृत्व में नई अंतरिम कैबिनेट में शामिल हस्तियों ने 8 अगस्त यानी गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। मुहम्मद यूनुस के 16 सलाहकारों में से केवल 13 ने गुरुवार को शपथ ली, क्योंकि तीन सलाहकार समारोह में शामिल नहीं हो सके। उपस्थित सलाहकारों को राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई।

बहरहाल, आइए नीचे देखें कि बांग्लादेश में किस मंत्रालय या विभाग का प्रमुख किसके पास है।

मुहम्मद यूनुस: कैबिनेट विभाग, सशस्त्र बल विभाग, रक्षा मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, सड़क परिवहन और पुल मंत्रालय, खाद्य मंत्रालय, आवास और लोक निर्माण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, रेल मंत्रालय, सार्वजनिक प्रणाली मंत्रालय, बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय, महिला और बाल मामलों के मंत्रालय, राहत और आपदा प्रबंधन मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, प्रवासी कल्याण मंत्रालय और विदेशी रोजगार, वाणिज्य मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, संस्कृति मामलों के मंत्रालय, नागरिक उड्डयन और पर्यटन मंत्रालय, मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्रालय, पहाड़ी इलाकों के मामलों के मंत्रालय, प्राथमिक और सार्वजनिक शिक्षा मंत्रालय, भूमि मंत्रालय और मंत्रालय कपड़ा और जूट।

सालेहुद्दीन अहमद: वित्त मंत्रालय, योजना मंत्रालय

आसिफ नज़रिल: कानून, न्यायपालिका और संसदीय कार्य मंत्रालय

आदिल रहमान खान: उद्योग मंत्रालय

एएफ हसन आरिफ: स्थानीय सरकार, ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्रालय

तौहीद हुसैन: विदेश मंत्रालय

सैयदा रिज़वाना हसन: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

शर्मन एस मुर्शिद: समाज कल्याण मंत्रालय

एम.सखावत हुसैन: आंतरिक मंत्रालय

एएफएम खालिद हुसैन: धार्मिक मामलों का मंत्रालय

फरीद अख्तर: मत्स्य पालन और जल संसाधन मंत्रालय

नूरजहाँ बेगम: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

एमडी नाहिद इस्लाम: डाक, दूरसंचार और आईसीटी मंत्रालय

आसिफ महमूद शुज़ाब भुइयां: युवा और खेल मंत्रालय

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment