International Yoga Day 2024: न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने किया योग

Last Updated 21 Jun 2024 11:13:01 AM IST

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में योग प्रेमी दिनभर चलने वाले योग सत्र के लिए यहां प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए।


न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर एलायंस के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को टाइम्स स्क्वायर पर विशेष योग सत्र आयोजित किए।

हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

न्यूयॉर्क क्षेत्र में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी किये जाने के बाद भी अलग-अलग उम्र और विभिन्न देशों के लोग सुबह-सुबह यहां न्यूयॉर्क शहर के लोकप्रिय स्थल पहुंचे और योगासन किये।



न्यूयॉर्क में दिन के समय तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

करीब दो दशक से ज्यादा समय तक स्वंयसेवक और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की संकाय सदस्य रहीं योग प्रशिक्षक ऋषा ढेकने ने न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित योग और ध्यान सत्र का नेतृत्व किया।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत बिनाया श्रीकांत प्रधान ने कहा, ''जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां कई देशों से योग प्रेमी पहुंचे हैं और यह आज पूरे दिन जारी रहने वाला है।''

प्रधान ने कहा कि उन्हें लगभग आठ से 10 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024 योग दिवस का विषय 'स्वयं और समाज के लिए योग' है।

प्रधान ने कहा, ''मुझे यकीन है कि योग आज यहां (टाइम्स स्क्वायर) और अमेरिका के अन्य हिस्सों में भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रेरित करेगा।''

वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया!''

दूतावास ने कहा, ''टाइम्स स्क्वायर पर दिन भर चलने वाले कार्यक्रम में सात योग सत्र शामिल थे, जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 10 हजार योग प्रेमियों ने भाग लिया। इससे शहर में योग के प्रति व्यापक उत्साह का पता चलता है।''

भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ प्रवासी समुदाय के सदस्य भी योग सत्र में शामिल हुए।
 

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment