Taiwan Earthquake: ताइवान में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके

Last Updated 07 Apr 2024 09:21:08 AM IST

Taiwan Earthquake: ताइवान में हाल में आए भूकंप के बाद अब भी झटके महसूस किए जा रहे हैं और इस बीच आधी झुकी इमारत को ढहाने का काम रोक दिया गया है।


ताइवान में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके

मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है। हुआलीन शहर में स्थित लाल रंग की 10 मंजिला इमारत बुधवार को आए 7.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप की  ऐतिहासिक तस्वीर बन गई है।

भूकंप के चलते हुआलीन शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक प्रसिद्ध स्थल तारोको नेशनल पार्क में बड़े-बड़े पत्थरों के नीचे लोग दब गए। 

पार्क में तीसरे व्यक्ति का शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

छह अन्य लोग लापता हैं। भूकंप के तीन दन बाद भी 400 से अधिक लोग फंसे हुए हैं।

अधिकतर लोग तारोको पार्क में एक होटल में हैं।

भूकंप के बाद से सैंकड़ों झटके महसूस किए जा चुके हैं।

इनमें से एक झटका शनिवार दोपहर से कुछ देर पहले महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है।

एपी
ताइपे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment