यमन में हौथी हमले में सरकार समर्थक चार सैनिकों की मौत

Last Updated 30 Mar 2024 09:30:58 AM IST

यमन के दक्षिणी अल-ढालिया प्रांत में हौथी हमले में सरकार समर्थक कम से कम चार सैनिक मारे गए। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।


नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि "हौथियो ने सबसे पहले अल-ढालिया प्रांत के उत्तरी मोर्चों पर सरकार समर्थक सेना पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में चार सैनिक मारे गए।"

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से अधिकारी ने बताया कि बाद में एक जमीनी हमले में हौथियों ने छह सैनिकों को घायल कर दिया।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा दोनों पक्षाें से संयम बरतने के आग्रह के बावजूद हाल के महीनों में उनके बीच टकराव बढ़ा है।

गौरतलब है कि 2014 से ही यमन संघर्ष में उलझा हुआ है। हौथियों ने राजधानी सना पर नियंत्रण कर लिया है।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
अदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment